नोएडा विधायक पंकज सिंह का मिशन ग्राम शुरू : 10 किमी॰ से ज़्यादा किया पैदल भ्रमण
देव मणि शुक्ल
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने अब अपना अगला मिशन गाँव की ख़ुशहाली और समृद्धि की तरफ़ बना लिया है। जिसके चलते आज उन्होंने 3 गाँव का भ्रमण और पद यात्रा कर वहाँ की समस्याओं का संज्ञान लिया और उन्होंने पूर्ण प्राथमिकता के साथ सुलझा ने का काम शुरू कर दिया है।
सबसे पहले वो ग्राम-सुल्तानपुर पहुँचे और वहाँ पर लोगो से जनसंवाद किया। गाँव में उप स्वास्थ्य केंद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेल मैदान, सामुदायिक केंद्र, गाँव की सड़कों, सीवर, नाली आदि की व्यवस्थाओं का नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ लगभग 4 की.मी. तक पैदल ग्राम का भ्रमण किया साथ समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करने को अधिकारियों को कहा।
उसके बाद गेझा गाँव में 3.5 किमी॰ स्थानीय लोंगो के साथ पैदल भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया व समस्याओं को सुना तथा मौक़े पर उपस्थित प्राधिकरण के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने को कहा।
निठारी गाँव में बारात घर, खेल मैदान साथ ही गाँव की सड़क और नालियों का लगभग 3 की.मी. तक पैदल ग्राम का भ्रमण कर निरक्षण किया साथ ही अधिकारियों से समस्याओं का निस्तारण करने को कहा।
विधायक पंकज सिंह ने सभी गाँव वालों को ये विश्वास दिलाया की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के मदद से जल्द से जल्द होगा।