Right Banner

 शहडोल व्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट 

दिनांक 22/12/2022 

पं. रामकिशोर शुक्ल स्मृति, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ब्यौहारी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पं. रामकिशोर शुक्ल स्मृति,  शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ब्यौहारी में म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के सहयोग से राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर 'गणित विषय की उपादेयता : नए प्रतिमान' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा के पूर्व प्राध्यापक डॉ ए.पी. मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्रीनिवास रामानुजन ने गणित के क्षेत्र अनेक नवीन वैज्ञानिक  उद्भावनाओं को प्रस्तुत किया ।  विश्व भर के विद्वान् आज भी उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए गणितीय सिद्धांतों को देखकर आश्चर्यचकित हैं । साथ ही उन्होंने डॉ. रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेकर भारतीय ज्ञान परम्परा में उपलब्ध गणितीय विषयों पर शोध कार्य करने के आवश्यकता पर बल देने की बात कही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालयीय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बैस ने डॉ.रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही । इसके उपरान्त अन्य सत्रों में डॉ. गोपाल सिंह धुर्वे, राज कमल प्रजापति, डॉ. मोहित लाल वर्मा, डॉ. आशीष द्विवेदी, डॉ.आर. पी. कुशवाहा, डॉ. मेना सेवन्ती बड़ा आदि विषय विशेषज्ञों ने गणित सांख्यिकी आदि विविध पक्षों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. आर. सी. त्रिपाठी ने की । इस अवसर पर पुष्पेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, डॉ. किरण सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार, संजय सिंह, डॉ. राजेश प्रजापति, 
सुनील सिंह, डॉ. ज्योत्सना मिश्रा, डॉ. अंजना तिवारी, डॉ. शैलजा द्विवेदी, अर्पण गुप्ता, बंश बहादुर सिंह, पार्वती सोनी, नरेन्द्र मिश्रा, उपेन्द्र सिंह, दुर्गा गुप्ता आदि महाविद्यालय के अधिकारी ,कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।