Right Banner

*रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर यात्रियों की लापरवाही, न मास्क न जांच*

प्रयागराज। 
       कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एक बार फिर आशंकाएं बढ़ गई हैं। गाइडलाइन जारी होने लगी है। हर तरफ एहतियात बरतने को कहा जा रहा है। हालांकि रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर गुरुवार को ऐसी कोई सतर्कता या एहतियात नजर नहीं आया।

प्रयागराज जंक्शन पर सुबह से शाम तक हजारों लोगों की आवाजाही हुई। यहां जांच तो दूर मास्क तक नहीं दिखाई दिया। सौ लोगों के बीच एक-दो लोग मास्क में नजर आए। कोरोना को लेकर यात्री कोई एहतियात बरतने नहीं दिखे ऐसा ही हाल सिविल लाइंस बस अड्डे का रहा।

बसें आईं और गईं लेकिन एक भी यात्री मास्क लगाए नहीं नजर आया। यहां तक की रोडवेज कर्मचारी भी मास्क नहीं लगाए थे। ड्राइवर-कंडक्टरों पर भी कोई असर नजर नहीं आया। बस अड्डे पर भी न किसी प्रकार की जांच न ही पूछताछ देखने को मिली।