मुख्तार की ईडी स्पेशल कोर्ट में पेशी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ पेश*
*पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड बढ़ी*
प्रयागराज: पूर्वांचल के माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की ईडी स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को पेशी हुई। ईडी के सब जोनल ऑफिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई।
ईडी के अधिवक्ता ने 5 दिन की और कस्टडी रिमांड की अर्जी दी थी। इसे ईडी स्पेशल कोर्ट ने मंजूर कर ली और मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी। अब 27 दिसंबर तक ईडी की कस्टडी रिमांड पर मुख्तार अंसारी रहेगा। ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि मुख्तार अंसारी पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहा है।
अर्जी में कहा गया है कुछ अन्य तथ्यों पर मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना बाकी है। हालांकि मुख्तार अंसारी के वकीलों ने कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने का विरोध किया है। ईडी स्पेशल कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 5 दिन कस्टडी रिमांड बढ़ा दी है। सेशन जज संतोष राय की कोर्ट ने कस्टडी रिमांड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
अर्जी में कहा गया है कि कुछ अन्य तथ्यों पर मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना बाकी है।