सपा ने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई
देव मणि शुक्ल
नोएडा किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 120 वीं जयंती सपा नोएडा ग्रामीण द्वारा सेक्टर 31स्थित निठारी गांव में धूमधाम से मनाई गई। चौधरी चरण सिंह जी की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। नोएडा ग्रामीण के निवर्तमान जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे व सपा नेता अर्जुन प्रजापति ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें सपा नेताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बोलते हुए सपा ग्रामीण के निवर्तमान जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेन्द्र दुबे ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद अपनी संघर्ष क्षमता और योग्यता के बलबूते देश के प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया। उनका जन्म 23 दिसम्बर 1902 को नूरपुर गांव (बाबूगढ़ छावनी के निकट) तहसील हापुड़, ग़ाज़ियाबाद में हुआ था। चौधरी साहब ने छोटी सी उम्र में गांव, गरीब, किसान का शोषण देखा और उनके हृदय में शोषण के खिलाफ बीजारोपण हुआ। उन्होंने किसानों की भलाई के लिए आजीवन संघर्ष किया इसलिए उन्हें किसानों का मसीहा भी कहा जाता है। आगरा विश्वविद्यालय से वकालत की शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1928 में ग़ाज़ियाबाद में वकालत प्रारम्भ की। वह हमेशा न्यायपूर्ण मुकदमों को ही स्वीकार करते थे। गांधी जी के आवाहन पर सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लिया और हिंडन नदी पर नमक बनाने का कार्य किया जिसमें उन्हें 6 माह की सजा भी हुई। जहां चौधरी साहब ने आजीवन किसानों की भलाई के लिए कार्य किया ।उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजवाद की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर मजदूर सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति, मुन्नीलाल बघेल,सुधीर राय, सुरेश बघेल, रोहतास, प्रताप प्रजापति, जय प्रकाश, तरुण कुमार, भूरे, पवन कुमार, संजय कुमार, नरेश कुमार, राकेश दिवाकर, जीवन राम, रवि पार्था, सन्नी टैगोर, मूल चंद, मोहसिन सैफी सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।