Right Banner

12 महाकौथिग मेले  के  कार्यक्रम के  तीसरे दिन लोक कलाकारों  ने समा बाँधा 

देव मणि शुक्ल 

 नोएडा उत्तराखंड के महाकौथिक मेले में  तीसरे  दिन  का  आरम्भ  कृषि व स्वरोजगार काउंसलिंग जगत के लोगो द्वारा  दीप  प्रज्वलित कर  किया गया।
आज तीसरे दिन कृषि व स्व रोजगार काउंसलिंग  कार्यक्रम  का  आयोजन किया गया।
जिसमे महाकौथिग स्टॉल विक्रेताओं द्वारा कृषि उत्पादकों का  ब्यौरा व सुझाव दिए।
साथ ही  अपने अनुभवों को साझा किया जिसमे स्वरोजगार के अवसरों की विवेचना की गई।
जिसमे जैविक खेती उत्पादन के बारे मे बताया गया।शाम के सत्र मे( 23 दिसम्बर) उत्तरायणी बिजनेस मीटिंग 10: बजे से 1:00 प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक (स्थानीय  लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां)
सायं 3:30 बजे गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी, लोक गायिका अंजली खरे,लोक गायक राकेश खनवाल,लोक गायक अमित खरे,साथ ही केंद्रीय  राज्य रक्षा मंत्री  अजय भट्ट जी  द्वारा जोधा फिल्म्स के बैनर तले इस उत्तराखंडी प्रादेशिक फीचर फिल्म का निर्माण , पहली बार  उत्तराखंड की तीनों भाषाओं में व नेपाली भाषा में किया गया है, जिसका नाम है " चक्रव्यूह " । इसके निर्माता हैं श्री संजय जोशी जी व श्री सुधीर धर जी । इस फिल्म की निर्देशक हैं उत्तराखंड फिल्म जगत की जानी-मानी सुप्रसिद्ध डायरेक्टर सुशीला रावत जी ।
इस फिल्म की कहानी सुशीला रावत जी के हिन्दी नाटक " प्रेम आहुति " पर आधारित है, जिसको उन्होंने शैक्सपीयर के बहुचर्चित नाटक " ओथेलो" को केन्द्र में रख कर लिखा था, इस फिल्म की पटकथा, संवाद व गीत भी बहु प्रतिभा की धनी सुशीला रावत जी के हैं ।।
इस फिल्म की शूटिंग चम्पावत की खूबसूरत वादियों में, वीर घटोत्कच्छ मंदिर, चायबागान, पैती,भरदोली,लटोली,देवाली खाल,मल्ली चौकी, कोतवाली, मेटला फूगर, बालेश्वर मंदिर, सल्ला व तीनयार चाय बाग में की गई ।।
इस फिल्म में उत्तराखंड फिल्म जगत के जाने-माने कलाकारों ने काम किया है जिसमें राजेश नौगांई, पदमेंदर रावत, रणबीर चौहान, खुशहाल सिंह बिष्ट , कुलदीप असवाल, अजय बिष्ट,प्रदीप नैथानी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, तथा महिला कलाकार हैं वन्दना सुन्द्रियाल, भावना नेगी, पिंकी नैथानी व किरन लखेड़ा प्रमुख हैं ।।
फिल्म के कोरियोग्राफर हैं अंकुश सकलानी, संगीत निर्देशक हैं उत्तराखंड संगीत जगत के सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री राजेन्द्र चौहान । फिल्म के सुंदर गीतों को स्वर दिया है उत्तराखंड की स्वर कोकिला कल्पना चौहान जी ने, रोहित चौहान,शिवानी भागवत व अमित खरे ने । कैमरा कर रहे हैं श्री ध्रुव त्यागी । टीम लीडर हैं  नीरज जोशी , प्रोडक्शन मैनेजर खुशहाल सिंह बिष्ट एवं प्रोडक्शन कंट्रोलर मुंकुद धर हैं ।
फिल्म बन कर तैयार है तथा शीघ्र ही इसका प्रदर्शन सिनेमा घरों में किया जायेगा ।।
महाकौथिग नोएडा मेला में 23/12/22 आज के मुख्यअतिथि -
1) मा०- अजय भट्ट जी ( केंद्रीय मंत्री राज्य रक्षा एंव पर्यटन मंत्री ) भारत सरकार , 
2) भारत कारगिल परम वीर चक्र मा० श्री योगेन्द्र सिंह यादव जी समय 4:00 सायंकाल ,
3) नोएडा विधायक मा०- पंकज सिंह समय- 4:30 सायंकाल ,4) टिहरी विधायक एंव पूर्व प्रधानमंत्री सचिव मा० किशोर उप्पाध्याय जी , 4:45सायंकाल,5) हरिद्वार सासंद एंव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड , पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार मा० डॉ रमेश पोखरियाल जी , 5:15 सायंकाल ,6) नोएडा डीसीपी , एसीपी 7:45सायंकाल ,लोक संगीतमय कार्यक्रम श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी एंव अन्य मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान स्वर कोकिला  कल्पना चौहान, संरक्षक नरेंद्र  सिंह  बिष्ट, आदित्य घिल्डियाल,अध्यक्ष सौरभ धस्माना ,उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा,
 वरिष्ट  सलाहकार राजेन्द्र रावत,मीडिया प्रभारी रजनी जोशी ,कोषाध्यक्ष सुबोध थपलियाल, महासचिव,इंदिरा  चौधरी,राखी धनाई, दिनेश लखेड़ा,सुरेंद्र बिष्ट,चंदन गुसाई,अमित पोखरियाल,मंजू जोशी,सुधीर आर्या, बीना कोठारी,दिवान लटवाल,सुधीर आर्या, मनीष रोतेला,पुष्पा रावत,भारती नेगी आदि उपस्थित रहे।