Right Banner

मैहर में ओवरलोड ट्रक बन रहे जान का खतरा, टला बड़ा हादसा।

दिनेश यादव की रिपोर्ट

दरअसल मैहर के भदनपुर भटूरा में संचालित खदानों से ओवरलोड पत्थर केजेएस में लाया जाता है, जिससे आयेदिन हादसे होते है और कई लोग जान भी गवा चुके हैं। ताजा मामला कुछ देर पहले का हैं केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के पास ओवरलोड ट्रक चलते ट्रक में जा घुसा, जिसमे ट्रक में मौजूद लोगों को गंभीर चोट आई, मगर ओवरलोड ट्रक का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ,मगर सवाल यह हैं कि बीते दिनों पहले इसी चौराहे पर आरटीओ द्वारा चेकिंग लगाई गई  थी मगर ओवरलोड के पहिये थंमने का नाम नही ले रहे हैं, मैहर में पवन अहलूवालिया और हुकुमचंद जैन के द्वारा धड़ल्ले से ओवरलोड़ का खेल खेला जा रहा है।भदनपुर व भटूरा से केजेएस में पत्थर लाया जाता है।
मैहर - केजेएस सीमेंट में धड़ल्ले से जा रहे ओवरलोड वाहन, प्रशासन बना मूकदर्शक, कार्यवाही के बाद नही लगा पा रहे अंकुश,
मैहर में हुकुमचंद जैन के द्वारा दौड़ाया जा रहा पत्थर का ओवरलोड़ वाहन, सूत्रों की माने तो केजेएस में बिना ओवरलोड वाहनों को नही है अनुमति , केजेएस के मालिक के आगे नही हो पाती इन वाहनों पर कोई कार्यवाही, कई बार सतना आरटीओ ने की खानापूर्ति कार्यवाही, आयेदिन इन वाहनों के वजह से हो रहे हादसे,जिम्मेदार बैठे हैं मौन।