
गुलदाउदी व कोलियस फूलों की प्रदर्शनी आजाद पार्क में 29 और 30 दिसम्बर को
प्रयागराज: चन्दशेखर आजाद पार्क के बैण्ड स्टैण्ड पर 29 और 30 दिसम्बर को गुलदाउदी व कोलियस फूलों की प्रदर्शनी लगेगी।
पार्क अधीक्षक के अनुसार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कोई भी इच्छुक व्यक्ति या संस्था प्रदर्शनी में भाग ले सकता हैं। प्रदर्शनी में लगने वाले गमलों की कोई एंट्री फीस नहीं ली जायेगी।
इच्छुक व्यक्ति अपने गमलों को 28 दिसंबर को एन्ट्रीफार्म भरकर, गेट संख्या 6 से ला सकते हैं। एन्ट्री फार्म एवं नियमावली के लिए 9125181183, 9140081952 व 9455457300 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
किसी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज से सम्पर्क किया जा सकता है।