प्रयागराज ।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार ने छात्रनेताओं पर बर्बरतापूर्वक हुए हमले की निंदा की है।
साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए छात्रनेताओं का समर्थन किया है। इस मामले में इविवि के पूर्व छात्रनेता और हाईकोर्ट के अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह रीशू के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की एक टीम ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा और महासचिव एसडी सिंह जादौन से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव एसडी सिंह जादौन ने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ़्तारी न हुई तो बार के पदाधिकारी भी छात्रों के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने छात्रों को अपना समर्थन देते हुए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी छात्रों के साथ इस आंदोलन में उतरने के लिए बाध्य होगा। गौरतलब है कि पूर्व छात्रनेता विवेकानंद पाठक हाईकोर्ट के अधिवक्ता भी हैं। इस दौरान हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभ्युदय नारायण त्रिपाठी, अमरेंद्र सिंह, सुरेश पांडेय, विनीत जायसवाल, अखिलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।