क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन
- मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव ने किया उद्घाटन
नैनी, प्रयागराज। क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल एण्ड कॉलेज, हथिगन कर्मा, घूरपुर में वार्षिकोत्सव एवं क्रिसमस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक इंजी. हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक राजबली जैसल थे।
शिवपाल सिंह यादव ने सभी बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल के चेयरमैन विनोद बी. लाल को बधाई दी कि उनके द्वारा ग्रामीण अंचल में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल स्थापित कर एवं गुणवत्तापक शिक्षा प्रदान कर बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज की बुराईयों को खत्म किया जा सकता है। श्री यादव ने कहा कि असफलता से विचलित नहीं होना चाहिये बल्कि सीख लेनी चाहिये जिसके बाद निश्चित सफलता मिलती है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और देश-प्रदेश के साथ विद्यालय का नाम रौशन करने के लिये मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही।
शुआट्स कुलपति मोस्ट रेव्ह प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने भी सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, बच्चों व उनके अभिावकगणों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने बाईबल वचन साक्षा करते एक-दूसरे से सद्भाव रखने, सत्य के मार्ग पर चलने एवं बुराई से दूर रहने की बात कही।
विनोद बी. लाल ने आयोजनकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी सम्भव है जब शिक्षक एवं अभिभावक मिलकर बच्चे को शिक्षित करते हैं।
प्रधानाचार्या नेहा पीताम्बर ने कहा कि किसी विद्यालय का विकास वहां के गुणवत्तापरक फेकल्टी एवं शिक्षा पर निर्भर होता है।
रंगारग कार्यक्रमों में स्कूल क्वायर द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं पर नाटक का मंचन किया। कोरियोग्राफी के द्वारा भारतीय सेना की शहादत को प्रदर्शित किया। पानी बचाओ, प्रकृति बचाओं पर नृत्य की प्रस्तुति दी। एक्टिंग सुपरस्टार, ब्लूमिंग फ्लावर्स, यूनाईटेड टाइटन्स, फ्यूजन मिक्चर्स, शाईनिंग स्टार आदि थीम पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में क्रिसमस फादर ने बच्चों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री लल्लन राय, सपा नेता दीनानाथ यादव, योगेन्द्र यादव, दिनेश यादव, अजीत यादव, प्रधान राम भूषण मिश्रा, पूर्व प्रधान शकील, दीपक दूबे सहित जसरा के ब्लाक प्रमुख, स्कूल कोआर्डिनेटर विशाल चार्ल्स सहित भारी संख्या में छात्र-छात्रायें, अभिभावकगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।