Right Banner

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रैपिड एक्शन फ़ोर्स तैनात; मारपीट, आगजनी के बाद तनाव बरकरार*

 

*तोड़फोड़ और आगजनी के साक्ष्य जुटाने को टीमें गठित, 3 मांगों पर अड़े आंदोलनकारी छात्र*

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं पर हुए हमले के बाद परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दरअसल, छात्रसंघ भवन पर जुटे सैकड़ों छात्र कर्नलगंज थाने का घेराव करने जा रहे थे। मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। छात्रों ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

उधर, पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी के साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आंदोलनकारी छात्र 3 मांगों पर अड़े हुए हैं। छात्रों का कहना है कि छात्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। दोषी सुरक्षा कर्मियों की गिरफ्तारी करके उन्हें जेल भेजा जाए।

सिक्योरिटी कंपनी का लाइसेंस निरस्त किया जाए। मंगलवार को छात्रसंघ भवन पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन होगा। पूर्व अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने कहा कि हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे।