Right Banner

मॉक ड्रिल: सिविल लाइन्स में आतंकवादी ने किया हमला, आगजनी में घायल लोगो के बचाव राहत कार्य में जुटी टीम

प्रयागराज: सिविल लाइन्स के नवाब युसुफ रोड खरबन्दा चौराहे के पास रविवार को अतंकवादी हमला हुआ।  बम फटने व आगजनी से अफरा तफरी मच गयी। 

उत्तर मध्य रेलवे नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जान एम्बुलेंस, भारत स्काऊट एण्ड गाइड और यूपी सिविल डिफेन्स की टीमन ने बचाव राहत कार्य शुरू किया। 

पेट्रोल की आग को फायर टेन्डर द्वारा बुझाया गया। घायलों को इंप्रूवाइज मैथेड (लाठी रस्सी और साइकिल) के द्वारा एम्बुलेंस से अस्पताल पंहुचाया गया। बम निरोधक दस्ते ने घटना स्थल का निरिक्षण किया। 

यह एक मॉक ड्रिल था जो आतंकवादी द्वारा हमले की स्थिति के लिए तैयार किया गया था। सिविल डिफेन्स स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रविवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण मॉक ड्रील का आयोजन किया गया था। 

इस अवसर पर उप नियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा  ने बताया सिविल डिफेन्स के गठन का मुख्य उद्देश्य आपात कालीन घटनाओं  में बिना किसी तैयारी के रेस्क्यू, बचाव या राहत कार्य पहुंचाने के लिए किया गया है।