Right Banner

बड़ी खबर
बिहार गंडक नदी पर 14 करोड़ की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले धराशायी


बेगूसराय में 206 मीटर लंबे बने पुल के बीच का एक हिस्सा पूरी तरह टूटकर गंडक नदी में गिरा गया।निर्माण एजेंसी इसका जल्द से जल्द उद्घाटन कराकर हैंड ओवर करना चाहती थी, लेकिन उद्घाटन से पहले ही यह पुल धराशायी हो गया है. इस पुल का पूरा का पूरा हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया है, 206 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत किया गया था, तीन दिन पहले इस पुल में दरार आने की सूचना आई थी। मैहर बरही के बीच महानदी पर बना विशाल पुल को भी गिरने की आशंका के चलते उस पर आवागमन बंद कर दिया गया है। जिसके चलते अब लोगों को करीब 50 किलोमीटर से ज्यादा लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है।