Right Banner

अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने महंत के वकील ऋषि शंकर द्विवेदी का बयान दर्ज किया। महंत नरेंद्र गिरि की वसीयतों को लेकर वकील से पूछताछ की। वकील ऋषि द्विवेदी का बयान लेने के लिए उनके घर पहुंची थी सीबीआई की टीम। दो सदस्यीय टीम ने बयान दर्ज किया। महंत नरेंद्र गिरि ने पिछले 11 सालों में तीन वसीयत की थी। 


पहली और तीसरी वसीयत बलबीर गिरी के पक्ष में की थी, जबकि साल 2011 में दूसरी वसीयत आनंद गिरि के पक्ष में की थी। महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। सीबीआई की टीम ने वसीयत बदले जाने के दौरान महंत नरेंद्र गिरि की मनोदशा के बारे में भी उनके अधिवक्ता से जानकारी ली। वसीयत कराने वाले वकील ऋषि शंकर द्विवेदी का एक्सीडेंट हुआ है, इसलिए सीबीआई की टीम ने उनके घर जा