Right Banner

इंग्लैंड टीम ने थमाई पाकिस्तान को एक और हार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से भी हुए बाहर


नई दिल्ली। इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में 26 रन से जीत दर्ज कर 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। एक बार फिर इंग्लैंड गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान बल्लेबाजों की एक न चली और 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम केवल 328 रन बनाकर आउट हो गई।
खेल के चौथे दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 157 रन की दरकार थी जबकि इंग्लैंड टीम को 6 विकेट चाहिए थे, लेकिन मार्क वुड के शानदार स्पेल ने पाकिस्तान से जीत छीन ली। वुड ने दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किया। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सर्वाधिक 94 रन सऊद शकील ने बनाया। उनके कैच को लेकर भी विवाद बढ़ता जा रहा है।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 रन बनाए थे और पाकिस्तान टीम को 202 पर आउट कर 79 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड 275 रन ही बना सकी और पाकिस्तान के सामने 359 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन पाकिस्तान की टीम 328 रन बनाकर आउट हो गई।
इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहे पाकिस्तान के डेब्यूटांट अबरार अहमद जिन्होंने 11 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 7 जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम को बड़े स्कोर से रोक कर रखा। बावजूद इसके टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। 
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट 74 रन से जीता था। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गई है। उसे इस रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करनी थी।