यूट्यूब शॉर्ट्स के दीवानों के लिए कंपनी लाई ये खुशखबरी, अब यहां भी चलाये जा सकेंगे वीडियो
यूट्यूब शॉर्ट्स के दीवानों के लिए कंपनी लाई ये खुशखबरी, अब यहां भी चलाये जा सकेंगे वीडियो
नई दिल्ली। Youtube लोगों को कितना पसंद है ये बताने की जरूरत नहीं है। इसी प्लेटफॉर्म पर जब से यूट्यूब शॉर्ट्स की सेवा शुरू हुई तभी से इसे भी यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। लेकिन अब YouTube Shorts की लोकप्रियता अब और ज्यादा बढ़ने वाली है। Google Youtube Shorts को एक और प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने जा रही है।
यूट्यूब शॉर्ट्स की सेवा अभी तक कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध थी। लेकिन अब कंपनी इस सेवा को स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध कराने जा रही है। कंपनी का कहना है कि नई सुविधा से यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर YouTube Shorts देखकर और बेहतर अनुभव ले सकेंगे।
यूट्यूब शॉर्ट्स के टीवी फीचर्स को लेकर कंपनी ने ये जानकारी दी है कि स्मार्टफोन की तरह टीवी में यूट्यूब शॉर्ट्स के अगले वीडियो अपने आप नहीं चलेंगे। टीवी पर यूजर्स को मैन्युअल तरीकें से खुद वीडियो बदलने पड़ेंगे। इसके साथ ही टीवी पर रिमोट के जरिये ही इस पर कंट्रोल किया जा सकेगा जिनमें वीडियो की साउंड और प्ले-पॉज जैसे कंट्रोल शामिल होंगे।
Youtube ने ये भी ये भी बताया है कियूट्यूब शॉर्ट्स किन टीवी में चल सकेंगे और किनमें नहीं। कंपनी के अनुसार जिन यूजर्स के पास स्मार्ट टीवी 2019 के या उसके बाद के हैं, सिर्फ वहीं यूजर्स यूट्यूब शॉर्ट्स को अपने टीवी पर देख सकेंगे। 2019 से पुराने स्मार्ट टीवी यूट्यूब शॉर्ट्स को सपोर्ट नहीं करेंगे। गौरतलब है Youtube ने सन 2020 में टिक टोक को चुनौती देने के लिए ही यूट्यूब शॉर्ट्स की सेवा शुरू की थी।
कंपनी इस फीचर को सभी यूजर्स तक पहुंचा रही है इसलिए अगर आपके पास ये फीचर अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है तो ये जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा।