Right Banner

झारखंड से बघाडू आ रहे कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में घायल महिला की मृत्यु

, 4 वर्षीय बालिका रेफर                            दुद्धी सोनभद्र हनुमंता झारखंड से  अपने घर बोलताकरम बघाडू दुद्धी आ रहे बाइक चालक उमेश कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष सवार पत्नी बेबी देवी उम्र 30 वर्ष साथ में 3 वर्ष की बच्ची शकुंतला एवं डेढ़ वर्षीय पुत्री भकोली की कार से जोरदार टक्कर जोरुखाड़ में दोपहर लगभग 2:00 बजे हो गई l आनन-फानन में मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी घायलों को लेकर आया गया जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उपचार उपरांत बेबी देवी के मृत्यु की पुष्टि हेड इंजरी के कारण परिजनों को की, साथ ही गंभीर रूप से घायल शकुंतला कुमारी 3 वर्षीय बच्ची को सिर में चोट लगने के कारण  रेफर जिला चिकित्सालय के लिए किया गया l डरी सहमी डेढ़ वर्षीय बच्ची को सब ठीक मानकर चिकित्सक द्वारा कोई उपचार नहीं किया गया जबकि कार और बाइक की टक्कर में उस बच्ची पर क्या गुजरा होगा यह हर कोई समझ सकता है l मौत का मातम परिजनों में छाया हुआ है अस्पताल में उपचार की गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए सीधे रेफर  व्यवस्था के अभाव में चिकित्सक द्वारा कर दिया जाता है l जबकि बेहतर उपचार उपलब्ध होने पर नित्य बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को सकारात्मक प्रयास कर कम किया जा सकता है l आजादी के 75 वर्षों बाद भी जन सुविधाओं का टोटा सिस्टम को मुंह चिढ़ा रही l मृतक का पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम की वैधानिक औपचारिकता पुलिस द्वारा किया जा रहा था l उक्त कार चालक प्रशासन की गिरफ्त में आया है या नहीं इस बात की समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी l क्या यूं ही मौत का सिलसिला जन सुविधाओं के अभाव में जारी रहेगा यह सामाजिक एवं जनप्रतिनिधियों के लिए चिंतनीय प्रश्न हैं l