Right Banner

 गाने में दीपिका पादुकोण के लुक और डांस मूव्स पर बोलीं वैभवी मर्चेंट, 'सबसे हॉट दिखाने की कोशिश'
नई दिल्ली,। सोमवार को शाह रुख खान की फिल्म पठान का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज कर दिया गया और तभी से गाना सोशल मीडिया पर चर्चाओं के केंद्र में है। गाने में शाह रुख और दीपिका के लुक्स के अलावा जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं दीपिका के डांस मूव्स। अब गाने की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

कजरारे और कमली जैसे डांस नम्बर कोरियोग्राफ करने वाली वैभवी ने गाने को लेकर कहा कि इस गाने में दीपिका को खूबसूरती के साथ पेश करने की कोशिश की है। कजरारे गाने में ऐश्वर्या के अभिनय स्टाइल के मुताबिक उन्हें स्टेप्स दिये गये थे। इसी तरह कमली में कटरीना को ध्यान में रखते हुए डांस मूव्स कोरियोग्राफ की गयी थीं। वैभवी कहती हैं कि कोरियोग्राफी काफी हद तक एक्टर की पर्सनैलिटी के हिसाब से तय करनी होती। यह मायने नहीं रखता कि आपको कौन सा डांस मूव अच्छा लग रहा है। जरूरी यह है कि वो उस कलाकार पर जंचे।
वैभवी बताती हैं कि बेशरम पहला गाना है, जिसमें उन्होंने दीपिका को कोरियोग्राफ किया है। दीपिका ने जब मेरे पास आकर कहा कि आखिर हमें साथ काम करने का मौका मिल गया तो मुझे लग गया था कि कुछ अलग करना होगा। दीपिका को देश की सबसे हॉट एक्ट्रेस दिखाने की कोशिश की है।

बेशरम गाने में दीपिका अधिकतर बिकिनी, मोनोकिनी और कपड़े लपेटे हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को हॉट दिखने में शालीना नथानी के कॉस्ट्यूम्स ने भी काफी मदद की है। वैभवी का कहना है कि उन्होंने दीपिका को पर्दे पर भारत की अब तक की सबसे हॉट अभिनेत्री दिखाने की कोशिश की है। दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग भी है। हर फ्रेम में दीपिका की खूबसूरती सामने आ रही है।

इसके अलावा डाइटिशियन और फिजिकल ट्रेनर ने भी दीपिका को इस गाने के हिसाब से ढालने में पूरा योगदान दिया। दीपिका ने अपने कॉस्ट्यूम को जिस तरह अपनाया, मुझे लगा कि गाने को उसी अंदाज में शूट करना चाहिए। इसके स्टेप्स दूसरे गानों की तरह साधारण नहीं हो सकते थे। 

इस गाने को स्पेन के सबसे खूबसूरत बीचेज मल्लोर्का, कैडिज और जेरेज में शूट किया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया में काफी लोग बेशरम और घुंघरू गानों के बीच समानताएं ढूंढ रहे हैं। घुंघरू वार फिल्म का बेहद लोकप्रिय गाना है, जो इसी तरह बीचेज पर शूट किया गया था। गाना ऋतिक रोशन और वाणी कपूर पर फिल्माया गया था। यूजर्स ने दोनों गानों के वीडियोज पोस्ट करके समानताओं को रेखांकित किया है। 

आम तौर पर किसी फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर आने के बाद उसका ट्रेलर जारी किया जाता है, मगर पठान का पहला गाना फिल्म की प्रमोशनल स्ट्रेटजी के तहत लॉन्च किया गया है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान 25 जनवरी को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी सिनेमाघरों में आएगी। यह स्पाइ एक्शन फिल्म है, जिसमें शाह रुख और दीपिका के साथ जॉन अब्राहम भी मुख्य स्टार कास्ट में शामिल हैं। ओम शांति ओम, चेन्नई एक्स्प्रेस और हैप्पी न्यू ईयर के बाद पठान शाह रुख और दीपिका की चौथी फिल्म