Right Banner

शेखर कपूर ने उठाया RRR के इस श्रेणी में नॉमिनेशन पर सवाल, इन सितारों ने दी बधाई

नई दिल्ली।  एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी पीरियडिक ड्रामा फिल्म आरआरआर ने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद अब एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत फिल्म ने प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म और सॉन्ग नाटु-नाटु के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में नॉमिनेशन किया गया है।

अब फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में दो कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिलने के बाद शेखर कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए RRR के नॉन-अंग्रेजी भाषा में हुए नॉमिनेशन पर सवाल खड़े किए हैं। शेखर कपूर का ट्वीट देखने के बाद मालूम होता है कि वो चाहते थे कि आरआरआर को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नॉन-अंग्रेजी भाषा की फिल्म में नॉमिनेट न करके बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन किया जाना चाहिए था।

शेखर कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ऑस्कर के लिए RRR का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन मुझे अभी-भी समझ नहीं आ रहा है कि गोल्डन ग्लोब्स ने आरआरआर को नॉन अंग्रेजी भाषा में बेस्ट कैटेगरी में क्यों नॉमिनेट किया है। क्योंकि आरआरआर बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन की हकदार थी। बरहाल एसएस राजामौली की बधाई और शुभकामनाएं।

वहीं, शेखर कपूर के अलावा बाहुबली स्टार प्रभास ने भी आरआरआर के गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन पर खुशी जताई है। प्रभास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर पूरी टीम को बधाई देते हुए लिखा, मुझे बहुत गर्व हो रहा है, क्योंकि आरआरआर को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। एसएस राजामौली गारु, जूनियर एनटीआर, राम चरण सहित आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई।

Jr. NTR ने फिल्म के नॉमिनेशन पर खुशी जताते हुए ट्विटर पर लिखा, खुशी है कि आरआरआर को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में दो कैटेगरी नॉमिनेट किया गया है। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।

राजामौली के निर्देशन में बनी इस मेगा बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से कई रिकॉर्ड स्थापित करते हुए दुनिया भर में 1200 करोड़ का कलेक्शन किया है। आरआरआर की कहानी साउथ इंडिया के दो स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू से प्रेरित है, जो ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाते हैं। आरआरआर में राम चरण, जूनियर एनटीआर के साथ-साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी कैमियो किया है। दोनों के किरदार छोटे होने के साथ-साथ बेहद प्रभावी हैं।

बता दें कि वी विजयेंद्र प्रसाद इन दिनों ग्लोबल ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सीक्वल की कहानी पर काम कर रहे हैं। इसका खुलासा खुद उनके बेटे और आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली ने एक सवाल का जवाब देते हुए किया था।