जर्मन विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने गांधी स्मृति पर अर्पित की पुष्पांजलि, जयशंकर से की मुलाकात
जर्मन विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने गांधी स्मृति पर अर्पित की पुष्पांजलि, जयशंकर से की मुलाकात
नई दिल्ली। जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक (German Foreign Minister Annalena Baerbock) दो दिवसीय यात्रा के पर भारत पहुंच गई हैं। विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने दिल्ली में गांधी स्मृति में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने दिल्ली में जर्मन की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक से मुलाकात की है।
विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध और उसके परिणामों के अलावा चीन के साथ भारत के संबंधों पर चर्चा कर सकती हैं।
भारत पहुंचने से पहले जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने कहा, 'भारत की यात्रा करना दुनिया के छठे हिस्से की यात्रा करने जैसा है। मैं दिल्ली में गतिशीलता समझौते पर हस्ताक्षर करूंगी, जिससे लोगों को एक दूसरे के देश में अध्ययन, शोध, काम करने में आसानी होगी। हम रणनीतिक साझेदारी से परे भारत के साथ आर्थिक, सुरक्षा नीति सहयोग को भी मजबूत करना चाहते हैं यह शब्द केवल खोखली बातें नहीं है।'
बर्लिन स्थित जर्मनी के संघीय कार्यालय के अनुसार बेयरबॉक के पहले भारत दौरे पर तेल, कोयला और गैस से इतर ईंधन के लेन-देन के सहयोग पर चर्चा की जाएगी। इसी संदर्भ में बीयरबोक नई दिल्ली के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तनीय ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
जर्मनी की विदेश मंत्री भारतीय निर्वाचन आयोग के कार्यालय भी जाएंगी। वह महिला अधिकारों को लेकर सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और गैर सरकारी संगठनों के लोगों से भी मुलाकात करेंगीं।