3222,50लीटर डीजल सहित मिनी टैकर सहित वाहन चालक को किया गया गिरफ्तार
डीजल कि किमत तीन लाख रुपए बताई जारही है
चिन्ता पाण्डेय
सोनभद्र/अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध तथा वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत समय लगभग 05.00 बजे थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा कोन तिराहे पर 01 अदद मिनी टैंकर वाहन संख्या JH 13 H 6771 से उ0प्र0 राज्य से झारखण्ड राज्य में अनाधिकृत रुप से क्रय-विक्रय हेतु ले जाते हुए कुल 3222.50 लीटर डीजल के साथ 01 नफर अभियुक्त को पकड़कर जिला पूर्ति अधिकारी को सूचित कर जांच के क्रम में अनुमति प्राप्त कर 03 अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 121/2022 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालक सुजीत राम पुत्र राम प्रसाद राम निवासी ग्राम हेहगढ़, पोस्ट चुंगरु, जनपद लातेहार,(झारखण्ड) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
उपरोक्त प्रकरण में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 01. श्रीमती कल्पना वर्मा, मे0 राम फिलिंग स्टेशन, कोनिनडूबा विण्ढमगंज की प्रोपराइटर 02. भाष्कर मिश्रौल, पोस्ट तपेज, चतरा (झारखण्ड) डाइटन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण -
01. चालक सुजीत राम पुत्र राम प्रसाद राम निवासी ग्राम हेहगढ़, पोस्ट चुंगरु, जनपद लातेहार,(झारखण्ड)।
बरामदगी का विवरण -
01. मिनी टैंकर वाहन सं0-JH 13H 6771 से 3222.50 लीटर डीजल बरामद ।
गिरफ्तार एवं बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
02. का0 अजीत राय, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।