Right Banner

पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक के निर्देश पर ने 17 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 4,58 करोड़ भुगतान किए 

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी।मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में मंडल कार्यालय वाराणसी पर आयोजित एक सादे समारोह में आज बुधवार को सेवानिवृत्त होने वाले कुल 17 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल चार करोड़ अठ्ठावन लाख अठत्तर  हजार चार सौ छांछठ रूपये(रु 4,58,78,466) का भुगतान किया गया। इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री आनंद कुमार एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे।

इस दौरान मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ने सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को माला पहना कर सम्मानित करते हुए उनके समापक के भुगतान का सर्टिफिकेट एवं सेवा मेडल प्रदान किया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं देते हुए सहायक कार्मिक अधिकारी श्री आनंद कुमार ने कर्मचारियों की लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें और किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में  इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे।उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों को अपने भुगतान अथवा सुविधा से सम्बंधित किसी भी समस्या के निवारण हेतु सीधे समापक कार्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारीयों सम्पर्क करने की सलाह दी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि 30 नवम्बर,2022 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में सर्व रघुवंश नारायण सिंह/हमाल, रामानन्द शर्मा गार्ड, पारस/पॉइंट्स मैन,शिवबचन/पॉइंट्स मैन,मुकुन्द देव हंसदा/लोको पायलट,श्रीमती मदनी देवी तकनीशियन -1,हरिनारायण यादव/कार्यलय अधीक्षक, सत्येन्द्र प्रसाद/विद्युत सिग्नल अनुरक्षक,अजय कुमार यादव/ विद्युत सिग्नल अनुरक्षक ,शेख लुकमान/चिकित्सा सहायक,बुधराम उराँव/एम सी एम ,रामजीत/ट्राली मैन,हर गोविन्द लाल/ट्राली मैन,राधेश्याम चौधरी/मेठ,तिलानकार/ट्राली मैन, देवनाथ/ट्राली मैन एवं सूरजदेव राय/ट्राली मैन शामिल थे।