Right Banner

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मे विधिक साक्षरता शिविर लगाकर जनसामान्य को किया गया जागरूक

देव मणि शुक्ल 

  नोएडा न्यायालय परिसर- संविधान दिवस 26 नवम्बर 2022 के अवसर पर श्री अवनीश सक्सैना जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में दिनांक 26.11.2022 को न्यायालय परिसर गौतमबद्धनगर के सभा कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर भारत के संविधान के संबंध में प्रकाश डाला गया तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। उक्त अवसर पर श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डे, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना अधिनियम अधिकरण, श्रीमती ज्योत्सना सिंह अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश, श्री रणविजय प्रताप सिंह अपर जिला जज/एफ0टी0सी0, प्रथम, श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/एफ0टी0सी0द्वितीय श्री सुशील कुमार, सिविल जज वरिष्ठ संवर्ग व समस्त न्यायिक अधिकारीगण एंव कर्मचारीगण आदि उपस्थित हुये।
 बेनिट स्कूल ऑफ लॉ- संविधान दिवस 26 नवम्बर 2022 के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर के दिशा-निर्देशन में किया गया उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीया न्यायमूर्ति श्रीमती प्रतिभा एम सिंह, मा0 उच्च न्यायालय दिल्ली के साथ श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजन किया गया तथा उक्त अवसर पर प्रारम्भतः सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठन करवाया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा जनहित में आयोजित एंव संचालित कार्यक्रम लोक अदालत, मीडिएशन, पराविधिक स्वयं सेवक के कार्य, निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर माननीया न्यायमूर्ति श्रीमती प्रतिभा एम सिंह मा0 उच्च न्यायालय दिल्ली द्वारा संविधान एंव विधि व न्याय व्यवस्था के संबंध में विचार प्रस्तुत किये गये।उक्त अवसर पर श्री प्रदीप कुलक्षेष्ठ डीन विधि विभाग बंनिट विश्वविद्यालय व अन्य प्रोफेसर व छात्र - छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 आई0आई0एम0टी0 कालेज जेवर- संविधान दिवस 26 नवम्बर 2022 के अवसर गोष्ठी का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के तत्वावधान में एंव श्री हरेन्द्र कुमार पी0एल0वी0 के सहयोग से आई0आई0एम0टी0 कालेज जेवर के प्रांगण में किया गया उक्त अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया तथा संविधान के संबंध में प्रकाश डाला गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रोफेसर व छात्र - छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।