संयुक्त टीम ने क्रेशर प्लांटो पर मारा छापा नौ क्रेशर पर किया कार्रवाई मचा हड़कंप।
आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरि
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित क्रेशर प्लांटों पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मारा छापा कई क्रेशर प्लांट आए जद में, संचालकों में मचा हड़कंप आज
रविवार की शाम प्रदुषण की रोकथाम के लिए जारी नियमों को ताख पर रखकर संचालित हो रहे बिल्ली मारकुंडी डाला बाड़ी स्थित क्रशर प्लांट शक्ति स्टोन ,आरती स्टोन सुरेश स्टोन, विंध्य स्टोन, केके एंटरप्राइजेज मां शारदा सेवा समिति, मां शेरावाली स्टोन, वैभव इंटरप्राइजेज, विंध्याचल स्टोन समेत कुल नौ क्रेशर प्लांट सीज कर दिया गया और सभी क्रशर संचालकों को नियमों का पालन करने को निर्देश दिए।
इस दौरान अपने अधिकारियों से कहा कि जो क्रेशर प्लांट प्रदूषण नियंत्रण मानक को पूरा नहीं करने वाले को सीज कर दिया जाएं
सभी क्रेशर प्लांट संचालकों को शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक क्रशर प्लांट बंद करने के लिए भी निर्देश दिए।
इस दौरान टीम में क्षेत्रीय प्रदुषण अधिकारी टीएन सिंह व ओबरा एसडीएम राजेश कुमार सिंह क्षेत्रिय लेखपाल अरुणोदय पांडेय सामिल रहें।