Right Banner

वोट नही तो विकास नहीं के तर्ज पर प्रधान प्रतिनिधि कर रहे कार्य..
 
अनिल कुमार अग्रहरि

डाला सोनभद्र - विकासखंड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड पांच में नाली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण ऐसे में प्रधान को कई बार सूचनाएं देने के बावजूद भी कभी नहीं सफाई कर्मी को संज्ञान में लेते हुए नही भेजा गया और ना ही कभी इसमें देखने के लिए भी उपस्थित नहीं हुये ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में लगभग 5 वर्ष पूर्व नाली का निर्माण कराया गया था जबकि नाली के ढक्कन भी लगाया गया ऐसे में बड़े गाड़ियों के आवागमन से नाली टूट कर बिखर गया और इसी बीच कबाड़ से भरने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है जिस को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय ने कई बार स्थानीय समाज कल्याण राज्य मंत्री को भी सूचना दी गई और ब्लॉक प्रमुख जो अपने क्षेत्र की हैं श्रीमति लीलादेवी उन्हें भी अवगत कराया गया तथा ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया गया कि किसी तरह से नाली की सफाई हो जाए जिससे पानी का निकास सुचारू ढंग से हो सके ऐसे में कभी भी ग्राम प्रधान द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसको लेकर के आज सड़क पर पानी इतना ज्यादा लग जा रहा है कि त्यौहार में या स्कूल के बच्चे आने जाने में अक्सर धराशाई हो जा रहे हैं और गिर जा रहे हैं कभी-कभी तो रात में चलने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
      ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर कि वार्ड नंबर 5 में नाली खराब है तो ग्राम प्रधान द्वारा बताया जाता है कि हमें वार्ड नंबर 5 से वोट नहीं मिला है इसलिए हम वहां के बारे में कोई विकास नहीं कर सकते ऐसे में कई बार ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी अवगत कराया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिला।