वरुणा नदी में उतराया शव को पुलिस ने बिना शिनाख्ता ही शव को नदी किनारे जमीन में शव को दफन कर दी
वरुणा नदी में उतराया शव को पुलिस ने बिना शिनाख्ता ही शव को नदी किनारे जमीन में शव को दफन कर दी
लोहता के लोहारपुर वरुणा नदी में मिला कफन लिपटा अज्ञात शव
वाराणसी/हरहुआ-पीएम के सांसदीय क्षेत्र में कमिश्नरेट पुलिस होने के बाद भी प्रशासन अपने कार्यों को ठेंगा दिखाते हैं अब पुलिस प्रशासन भी केवल लाभ की जगह ही जाना पसंद कर रही है। अंदाजा महज उसके इस कार्य को देखकर लगाया जा सकता है।कि जब नदी में उतराए एक शव को जहां एक थाने की पुलिस अपनी क्षेत्र 9 बताते हुए किन्नी काट कर लेती है तो वही दूसरे थाने की पुलिस लावारिस शव बिना पोस्टमार्टम कराए बिना ही उसे नदी किनारे दफन कर देती है।
वाह रे प्रशासन शव को बिना शिनाख्त ही शव को जमीन में दफन कर दिया क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं शुरू
जी हां बताते चलें मामला
लोहता थाना क्षेत्र के लोहारपुर रिंग रोड ब्रिज वरुणा नदी के पुल के समीप का है। बताते हैं कि नदी के बीचो-बीच में कफन लिपटा एक अज्ञात शव उतराया मिला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरहुआ व बड़ागांव पुलिस दीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला लोहता थाने का बताकर पल्ला झाड़ते व कन्नी काटी कर ली।वही फिर मौके पर पहुंची लोहता पुलिस ने किसी तरह शव को पानी से निकलवाया।
उसे शिनाख्त कराए बिना ही
कोईराजपुर बॉर्डर के समीप नदी किनारे दफन कर दिया। पुलिस के इस कृत से ग्रामीणों में रोष फैल गया है। उनका कहना है कि उक्त लाश स्त्री की है या पुरुष की इसकी पहचान कराना भी पुलिस ने मुनासिब नहीं समझा।वही लोहता थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया नदी में उतराया शव दाह संस्कार की हुई थी जिसे नदी से बाहर निकलवाकर गढ्ढा खुदवाकर पुनः दफन करा दिया गया।