Right Banner

2025*.. तक में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहें नमामी गंगे प्रोजेक्ट 


महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र बी٥ एच٥ यू٥ वाराणसी के चेयरमैन विश्व विख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो٥ बी٥ डी٥ त्रिपाठी जी के निर्देशन, व शेखर व वैभव पांडे,  के मार्गदर्शन में शिक्षित व प्रशिक्षित इको स्किल्ड गंगा मित्रों ने परियोजना के अंतर्गत गंगा  जल संरक्षण  परियोजना का लक्ष्य  2025 तक 1100 इच्छुक गंगा जल संरक्षण समिति / समिति इकाई को प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार दिला कर आत्मनिर्भर बनाना है, परियोजना का नेतृत्व प्रयागराज  से बलिया तक  315 किमी गंगाक्षेत्र में  135   प्रशिक्षीत गंगा समन्वयक कि टिम करेगी, *गंगा सह समन्वयक रेखा तिवारी (कामाख्या सेवा संस्थान प्रयागराज) की अगुवाई में चलेगा   जिन्होने स्पष्ट किया की समिति के सदस्यो को एक माह पुर्व मठरी नमकीन बनाने हेतु शिक्षीत व प्रशिक्षीत किया गया था, आज समिति प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य अतिथि स्वामी नन्दानंद जी महराज थे, जिन्होने समिति के आत्मनिर्भरता हेतु शुभकामनाएँ व  2100 रू० की  राशि का अनुदान देते हुए कामाख्या टीम की रेखा तिवारी की सक्रियता जोरों पर वादाता राकेश मिश्रा आधुनिक समाचार बारा