Right Banner

अब घर-घर डेंगू के मच्छरों की खोज शुरू*

प्रयागराज:  तालाब और सड़कों पर भरे पानी के साथ अब घरों में डेंगू के मच्छरों की खोज शुरू हो गई है। डेंगू के लिहाज से शहर के ७६ अति संवेदनशील मोहल्लों के घरों में सर्वे के लिए नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने सोमवार सुबह दारागंज, अल्लापुर के कुछ घरों में मच्छरों के उत्पत्ति वाले स्थानों को देखा।

इनके अलावा कालिंदीपुरम के भी कुछ घरों का सर्वे किया गया है। कई इलाकों का दौरा करने के बाद नगर आयुक्त ने बताया कि अब हर उस स्थल की पहचान शुरू की गई है, जहां डेंगू के मच्छर पनपते हैं। घरों में पानी के रखरखाव में लापरवाही मिलने पर भवनस्वामी को नोटिस दी जाएगी।