*फ्लाइट इंजीनियर का पूरा परिवार डेंगू संक्रमित*
*निजी अस्पताल में पति-पत्नी और बच्चे भर्ती, कम हो गया था प्लेटलेट्स*
प्रयागराज: जिस तरह कोरोना से पूरा परिवार संक्रमित हो रहा था ठीक उसी तरह अब डेंगू भी परिवार के प्रत्येक सदस्यों पर हावी होता जा रहा है। प्रत्येक घर में कोई न कोई डेंगू बुखार से ग्रसित है तो वहीं कई परिवार ऐसे भी हैं जिसमें प्रत्येक सदस्य डेंगू से पीड़ित हैं।
फ्लाइट इंजीनियर रमाकांत सिंह एयर इंडिया में इंजीनियर हैं। मूलत: बिहार के रहने वाले रमाकांत धूमनगंज में किराए के मकान में रहते हैं। इनके पत्नी और दो बेटों समेत यह खुद डेंगू बुखार से ग्रसित हो गए हैं। घर में ताला बंदकर यह जरूरी सामान लेकर अस्पताल में ही आकर भर्ती हो गए हैं।
इन सबका प्लेटलेट्स भी लो था। मोहल्ले के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह भी सहम गए। फागिंग आदि कराई गई है।रमाकांत बताते हैं कि सबसे पहले उनका चार साल का बेटा तेजस को बुखार आया। पहले तो लगा कि सामान्य बुखार है फिर डाक्टर को दिखाया, जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई और प्लेटलेट्स करीब एक लाख था।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिर 11 साल के बेटे रूद्र को भी बुखार आया और जांच में डेंगू की रिपोर्ट आई। हम सहम गए, इसके बाद पत्नी को भी बुखार आने लगा। दवा से राहत नहीं मिली तो पूरे परिवार के साथ आकर यहां डेंगू वार्ड में भर्ती होना पड़ा।
अब पहले की अपेक्षा आराम भी होने लगा है।