बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बच्चों में जागरूकता की कमी होती हैं. माता–पिता अपना कर्तव्य केवल अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, खाना-पीना, कपड़े पहनना, बड़ों का सम्मान करना और अच्छे संस्कार देने तक सीमित मानते हैं. लेकिन वर्तमान समय में बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें Good Touch and Bad Touch के बारे में बताना भी एक जरुरी विषय है. माता-पिता अपने बच्चों को Good Touch and Bad Touch के बारे में बताना कम जरूरी समझते हैं और संकोच भी करते हैं, जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं.। स्वदेश सेवा संस्थान टीम द्वारा #संदीपनी_शाखा तेलियरगंज बच्चों के बीच good touch और bad touch के बारे में इशिता जी व सिद्धि जी ने बच्चों को समझाया साथ ही बच्चों से चार्ट पेपर पर कलर के माध्यम से बच्चों ने good touch के अंतर्गत आने वाले शरीर के अंगो को दर्शाया।
#swadeshsevasansthan
#goodtouch #badtouch
#Team_SSS #sssngo #prayagrajcity