दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी, अगले सप्ताह नाइट कर्फ्यू हटा सकती है सरकार
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी, अगले सप्ताह नाइट कर्फ्यू हटा सकती है सरकार
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में डेढ़ महीने बाद 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1000 से कम मामले सामने आए हैं। ऐसे में दिल्ली के लोगों को कई मामलों में छूट मिलने की उम्मीद बंधती नजर आ रही है। इसको लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अगले सप्ताह बैठक होने की उम्मीद है, जिसमें शहर में घटते कोरोना मामलों के बीच और ढील दी जाएगी। व्यापारियों और राजनीतिक दलों सहित कई अन्य लोगों ने नाइट कर्फ्यू को हटाने, सभी नगर निगम क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजारों की अनुमति देने और धार्मिक मंदिरों में श्रद्धालुओं को अनुमति देने जैसी और ढील देने की मांग उठाई है। सूत्रों ने बताया कि डीडीएमए की बैठक अगले सप्ताह होने की उम्मीद है, लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।
वहीं, चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अध्यक्ष बृजेश गोयल का कहना है कि नाइट कफ्र्यू से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब शादियों का मौसम शुरू हो गया है और नाइट कर्फ्यू के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीडीएमए ने 4 फरवरी को अपनी बैठक में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात के कर्फ्यू को रात 11 बजे से बढ़ा दिया। नाइट कर्फ्यू के कारण गैर-आवश्यक दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति है। इसके चलते कारोबारियों को तो नुकसान हो ही रहा है, इससे आम लोग भी परेशान है। ऐसे में अगर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान होता है, तो कारोबार तो बढ़ेगा ही लोग को भी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद लगातार छूट और राहत देने का ऐलान दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से किया जा रहा है। दिल्ली में पहले ही वीकेंड कर्फ्यू खत्म किया जा चुका है तो बार, रेस्तरां और सिनेमा हाल 50 फीसद क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं, हालांकि, इसे 100 फीसद क्षमता के साथ खोलने की मांग लगातार उठ रही है।