प्रयागराज सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई 6, एसएसपी बोले ड्राइवर को आ गयी थी नींद, डीएम-आईजी मिले घायलों से*
प्रयागराज : गुरुवार सुबह 6.30 बजे हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हंडिया टोल प्लाजा से पहले बिजली के पोल से टकराने के कारण हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। वहीं पुलिस कप्तान शैलेश पांडेय ने बताया की ड्राइवर को नींद आ जाने से टवेरा गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गयी थी।
इसी बीच जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री घायल हुए लोगों का हाल-चाल जानने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल चाल लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया।
आईजी डॉ राकेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने घटनास्थल हंडिया पहुंचकर तत्काल स्थिति का जायजा लिया।
घायलों में 1-उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 33 वर्ष 2.-प्रिया पत्नी उमेश उम्र 30 वर्ष, 3.-ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि उम्र 26 वर्ष और 4.-चालक इरशाद हैं।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु भी हो गई है। मृतकों में
1.- रेखा देवी पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 40 वर्ष 2. -रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष
3.-कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष
4.-कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष 5.-शलेश उम्र 1 वर्ष 6.-नयाशा उम्र 14 वर्ष हैं। समस्त निवासी गण शिवगढ़ के है।