Right Banner

दिवाली के तीन दिन बाद सिविल लाइंस की हवा में सबसे अधिक प्रदूषण*

प्रयागराज: दिवाली के तीन दिन बाद भी शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में अधिक सुधार नहीं आया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स गुरुवार सुबह 10 बजे 196 पर रहा। शहर के सबसे पॉश क्षेत्र सिविल लाइंस की स्थिति सबसे अधिक खराब है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 10 बजे नगर निगम के गेट पर लगा मीटर एयर क्वालिटी इंडेक्स 224 दर्शा रहा था। झूंसी का एक्यूआई 183 और तेतिलयरगंज का एक्यूआई 180 था। दिवाली पर शहर की घनी आबादी वाले मोहल्लों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से अधिक रहा। आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 182, बरेली 174, गाजियाबाद 360, ग्रेटर नोएडा 343, और लखनऊ का 228 रहा।