करेली से किशोरी लापता, अपहरण का शक*
28/10/2022

करेली से किशोरी लापता, अपहरण का शक*
प्रयागराज: करेली थाना क्षेत्र के निहालपुर के रहने वाले एक किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई है। काफी तलाश के बाद किशोरी के घरवालों ने अपहरण का शक जताते हुए विकास पाल पुत्र संतोष पाल निवासी भावापुर करेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
करेली पुलिस का कहना है कि मामला बहला फुसला कर भगा ले जाने का है। आरोपित के घरवालों से पूछताछ की जा रही है।