आधी रात को एसडीएम के पास पेश किए पूर्व सीपीएस नीरज भारती, जानिए फिर क्या हुआ
धर्मशाला, । धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र कंड करडियाणा में गाली गलौज करने और क्षेत्र में शांति भंग करने के आरोपित के हिरासत के लिए गए पूर्व सीपीएस नीरज भारती समेत 10 लोगों को धर्मशाला पुलिस ने आधी रात करीब डेढ़ बजे एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा के पास पेश किए। एसडीएम के पास पेश होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। दोनों पक्षों के लोगों को आधी रात को ही वापस भेज दिया है।
यहां बता दें कि नीरज भारती व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा एवं उनके समर्थकों का पिछले लंबे समय से इंटरनेट मीडिया पर विवाद चल रहा था। नीरज भारती ने कंड करडियाणा में जमीन खरीदी हुई है। शुक्रवार को नीरज भारती जवाली व सुधीर शर्मा समर्थक फोन पर एक दूसरे के साथ उलझ रहे थे। बाद में नीरज भारती ने कंड करडियाणा में अपनी जमीन पर पहुंचकर लाइव किया और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा व उनके समर्थकों को उक्साया। इसी बीच डीएसपी बलदेव शर्मा समेत पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं दूसरी ओर सुधीर शर्मा के समर्थक भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्ष वहां एक दूसरे को गाली गलौज कर रहे थे। इसी दौरान नीरज भारती के एक ओर लाइव करके गाली गलौज भी किया। दोनों धड़ों के बीच काफी समय तक विवाद होता रहा। इसको देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र की शांति भंग करने पर नीरज भारती समेत 10 लोगों को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए लोगों में नीरज भारती के अलावा अनुराग डोगरा निवासी जवाली, सुजल कुमार निवासी जवाली, विक्रम जीत निवासी कबाड़ी नगरोटा बगवां, पंकज शर्मा निवासी जवाली, राजेंद्र कुमार निवासी जवाली शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष के आरोपितों में कंचन कुमार निवासी खनियारा, अश्वनी राणा निवासी बलेहड़, रमन कुमार निवासी दाड़ी व विरेंद्र कुमार निवासी डढ़ब शामिल थे।देर रात पुलिस ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में सभी आरोपितों का मेडिकल करवाया और मेडिकल के बाद डेढ़ बजे दोनों पक्षों को एसडीएम के पास पेश किया।
कुछ लोग कह रहे थे कि नीरज भारती धर्मशाला आकर दिखाए। मैं अपने काम से आया था और उन्हें संदेश दिया कि आकर मिल लो। इसको लेकर पुलिस को पता चल गया। हम यहां लड़ाई झगड़ा करने नहीं आए थे। अपने काम और उनकी चुनौती चुनौती दोनों के लिए आया था। ऐसे में थोड़ा विवाद हो गया, बाकी देख लेंगे।