Right Banner

निदेशक ने मंडल रेल प्रबंधक को बनारस स्टेशन के 5S सर्टिफिकेशन का प्रदान किया प्रमाण-पत्र 

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी।पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन को कार्यस्थल प्रबंधन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स (JUSE Cirtification) का प्रमाणन हेतु क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डी0के0 श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ बनारस स्टेशन का ऑडिट निरीक्षण किया और स्टेशन के विभिन्न प्रबंधन को Juse मानकों के समकक्ष पाया। इसके पश्चात कार्यकारी निदेशक ने मंडल कार्यलय के सभागार कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय को बनारस स्टेशन के 5S सर्टिफिकेशन का रिन्यूअल प्रमाण-पत्र प्रदान किया। जिससे मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी परिक्षेत्र के विभाग मे हर्ष व्याप्त है।

इसी क्रम में बनारस स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप कार्य स्थल प्रबंधन करने हेतु क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इण्डिया के सहयोग से बनारस स्टेशन को सुसज्जित सुव्यवस्थित स्वच्छ सुंदर और सुरक्षित बनाये रखने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक भी की।

मंडल रेल प्रबंधक श्री रामश्रय पाण्डेय ने बताया कि बनारस स्टेशन जो की तीन वर्ष पूर्व अंतर्राष्ट्रीय संस्था (क्वालिटी सर्किल ऑफ़ इण्डिया)QCFI द्वारा 5S प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बाद उस स्तर को कायम रखे हुए है।अब बनारस स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्य स्थल प्रबंधन हेतु अंतर्राष्ट्रीय संस्था JUSE (यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स) का प्रमाण- पत्र भी प्राप्त करने की आहर्ता पूरी कर चुका है। QSFI टीम द्वारा इस बावत स्टेशन प्रबंधन में किया गये सुधारों  की ऑडिट रिपोर्ट आज जापान भेजी जा रही है।

इस अवसर पर QCFI के निदेशक श्री विजय कृष्ण एवं सचिव श्री अरुणमय चक्रवर्ती ने बैठक में 5Sअंतर्राष्ट्रीय मानक(JUSECirtification)प्राप्त करने की आहर्ता के लिए बनारस स्टेशन पर कार्यस्थल प्रबंधन को विभिन्न जोन में बाँट कर किये गए कार्यों एवं सुधारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) श्री ए0के0 सक्सेना,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी , वरिष्ठ मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय,मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, सहायक नगर इंजीनियर श्री वीपी0सिंह,स्टेशनअधीक्षक,
बनारस श्री अरुण कुमार उपस्थित थे।

अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी वारणसी ने हमारे संवाददाता को बताया की यह उपलब्धी प्राप्त करने के बाद वाराणसी मंडल  का बनारस स्टेशन  स्वच्छता सुव्यवस्था, सुन्दरता,सुरक्षा एवं सुगमता का मानक का अन्तराष्ट्रीय संस्था JUSE से प्रमाण पत्र प्राप्त करने  वाला भारतीय रेलवे का पहला स्टेशन बन जायेगा ।