नई दिल्ली। गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मिशन लाइफ (Mission LiFE) को लान्च किया। भारत सरकार के इस कदम का ब्रिटेन,मालदीव्स, जार्जिया, एस्टोनिया समेत दुनिया के कई देशों ने स्वागत किया है। मालदीव्स के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी का Mission LiFE अत्यधिक जटिल मोड़ पर नहीं आ सकता था। जलवायु संकट के दुष्परिणाम का हमपर पूरा असर हो रहा है।'
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा, 'इकोनामी को बचाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। क्लाइमेट इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए हम भारत जैसे साझीदारों के साथ मिलकर निवेश कर रहे हैं। मिशन लाइफ को लान्च करने के लिए मैं भारत की सराहना करती हूं।'
मैडागास्कर की राष्ट्रपति एंड्री राजोलिना ने कहा, ' मैं भारत के प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। मुझे LiFE पर पूरा भरोसा है कि यह जलवायु संकट के खिलाफ जंग में टर्निंग प्वाइंट साबित होगा।' उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणादायी नेता बताया।
वीडियो संदेश द्वारा मिशन लाइफ के शुभारंभ पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने कहा, 'ऐसे समय में जब हमारी दुनिया भू-राजनीतिक तनावों के अधीन है, हमें सहयोग चुनना होगा क्योंकि कोई भी देश अकेले वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं कर सकता है, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन का।'
एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कलास की ओर से भेजे गए वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कदम की सराहना की गई है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा, 'जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सामूहिक प्रतिक्रिया की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक मजबूत है। मिशन लाइफ को लान्च करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ उनके नेतृत्व के लिए हम PM मोदी के आभारी हैं। '
'मिशन लाइफ' के शुभारंभ पर जार्जिया के प्रधानमंत्री इराकली गरिबश्विली ने कहा, ' इस वैश्विक पहल का स्वागत और पूरी तरह से समर्थन करता है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देता है।'