Right Banner

नई दिल्ली । किसी भी खिलाड़ी के लिए सेंचुरी लगा पाना आसान नहीं होता है और जब बात टी20 फॉर्मेट की हो तो मुश्किल थोड़ी और भी बढ़ जाती है। जोस बटलर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर कई ऐसे मौजूदा खिलाड़ी हैं जिनसे आप इस तरह की पारी की उम्मीद करते हैं। बावजूद इसके टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में केवल 9 सेंचुरी अब तक लगे हैं। इसमें से दो क्रिस गेल के नाम है जबकि भारत की तरफ से केवल सुरेश रैना ऐसे गेंदबाज हैं जो टी20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगा पाए हैं। 

फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार न केवल 15 साल के सूखे को खत्म करेगी बल्कि इस सूची में भी और नाम दर्ज होंगे। मौजूदा टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद उनसे ही है। 

टी20 वर्ल्ड कप सेंचुरियन की बात करें तो क्रिस गेल का नाम सबसे पहले आता है जिन्होंने वर्ल्ड कप की पहली सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने पहले एडिशन के पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने 117 रन की पारी खेली। गेल ने दूसरी सेंचुरी 2016 में लगाई थी। इसके अलावा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं सुरेश रैना, महेला जयवर्धने, ब्रैंडन मैक्कलम, एलेक्स हेल्स, अहमद शहजाद, तमिम इकबाल, और जोस बटलर ने लगाए हैं।

2022 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। हमेशा की तरह इस बार भी फैंस को उम्मीद है कि उन्हें कुछ विस्फोटक पारियां देखने को मिलेगी। कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनसे इस एडिशन में शतकरीय पारी की उम्मीद होगी। जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेवॉन कॉन्वे और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज इस एडिशन में फैंस की इस मुराद को पूरी कर सकते हैं।