ओबरा में 9 दिसंबर से होगी नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ
चिन्ता पान्डेय
- 21 अक्तूबर को स्थापित किया जाएगा धर्मध्वज
- रोज होगी भागवत कथा, 17 दिसंबर को कराई जाएगी गरीब कन्याओं की शादी
- श्री भिखारी सेवा ट्रस्ट की बैठक में मंत्रणा कर बनाई गई रणनीति
- सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का हुआ चयन
सोनभद्र। ओबरा रामलीला मैदान परिसर में स्थित करुणेश्वर महादेव मंदिर पर श्री भिखारी सेवा ट्रस्ट की बैठक सोमवार को हुई, जिसमें आगामी 9 दिसंबर से होने वाले 9 दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ, भागवत कथा एवं गरीब कन्याओं की शादी सम्पन्न कराए जाने पर मंत्रणा कर रणनीति बनाई गई। सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन कर उनको दायित्व सौंपा गया है।
कार्यक्रम के आयोजक श्री भिखारी सेवा ट्रस्ट के संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली बाबा ने बताया कि ओबरा सेक्टर नम्बर 9 रामलीला मैदान परिसर में स्थित करुणेश्वर महादेव मंदिर पर विराट रुद्र महायज्ञ की सफलता के लिए 21 अक्तूबर को पूर्वान्ह 11 बजे ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रणामती देवी व एसडीएम राजेश कुमार सिंह के जरिए धर्मध्वज स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यज्ञ मंडप बनाने का कार्य भी अब शुरू हो जाएगा। यज्ञ के आचार्य पंडित गोपाल धर द्विवेदी जी रहेंगें, जबकि प्रवचनकर्ता वृंदावन से पधारे पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 9 दिसंबर से 9 दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू होगी। जो 17 दिसंबर को गरीब कन्याओं की शादी एवं भंडारे के साथ संपन्न होगी। श्री भिखारी सेवा ट्रस्ट की बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ समाजसेवी डीडी गुप्ता जी को आयोजन समिति का अध्यक्ष व दिन दयाल केशरी को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा अशोक जायसवाल को उपाध्यक्ष, धुरंधर शर्मा को उपमंत्री चुना गया है। इस मौके पर शशिकांत श्रीवास्तव, राजू वैश्य, जेपी सिंह, सुशील कुशवाहा, भोला दुबे, उमाशंकर सिंह, रमेश यादव, अरुण रॉय, देव प्रकाश मौर्या, रमेश सिंह, ईओ अमित सिंह, मनोज मिश्र, विजय यादव, गणेश श्रीवास्तव, संजीत कुमार चौबे, प्रेम जी, रेवती रमण तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।