Right Banner

किसानों ने मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया 

देव मणि शुक्ल 
ब्यूरो प्रभारी 

नोएडा दादरी एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित 24 गांव को समान मुआवजा समान नौकरी स्वास्थ्य शिक्षा और फ्री बिजली पर प्रदर्शन जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा किसानों ने चेतावनी दी है कि 30 अक्टूबर तक यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन को तेज करेंगे भारती के साथ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि एनटीपीसी परियोजना से 24 गांव प्रभावित हैं जो पिछले 30 सालों से अपनी मांगों को उठाते रहे हैं जिंदगी मांगे आज तक पूरी नहीं की गई इसी परिप्रेक्ष्य में आज सिटी मजिस्ट्रेट के यहां धरना प्रदर्शन किया गया और किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि किसानों को सही समय पर मुआवजा और सभी सुविधाएं सरकार द्वारा नहीं मुहैया कराई जाती हैं तो हम लोग आमरण अनशन के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।