औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी महोदया मीरजापुर द्वारा दिए गए आदेश
अक्टूबर 2022 को आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी महोदया मीरजापुर द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व, पर आम जनमानस को शुध्द एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खोया, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ आदि) उपलब्ध कराने के लिए अभियान के अन्तर्गत राजगढ़ तहसील एवम नगर क्षेत्र में विभिन्न बाजारों का निरीक्षण करते हुए 06 नमूने संग्रहित किए गए।
विस्तृत विवरण में मड़िहान तहसील में विभिन्न खोया भट्ठियों का निरीक्षण किया गया। नदीहार स्थित खोया भट्टी से एक खोया का नमूना भरा गया । लूसा राजगढ़ में खोया भट्टी का निरीक्षण में मौके पर मिल्क पाउडर से खोया का निर्माण होते पाया गया । प्रतिष्ठान पर सीजर की करवाही करते हुए खोया तथा मिल्क पाउडर का नमूना भरा गया
दादरी पहाड़ की खोया भट्टी से खोया का नमूना लिया गया
साथ 6 किराना की दुकान का निरीक्षण करते हुए दो प्रतिष्ठानों से रंगीन खिलौना , नमकीन के नमूने भरे गए ।