- होम
- राज्य
- (SEASON - 4) का ग्रैंड फिनाले 20 नवंबर 2022 को कोलकाता में, सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सारा खान और भी बहुत सारे tv कलाकार और फिल्मी सितारे.
Hk. MR. MISS. MRS. INDIA INTERNATIONAL'2022_23
(SEASON - 4) का ग्रैंड फिनाले 20 नवंबर 2022 को कोलकाता में, सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सारा खान और भी बहुत सारे tv कलाकार और फिल्मी सितारे..
पिंक रोज एंटरटेनमेंट डायरेक्टर ऐंड ऑर्गेनाइजर हिना कौसर (मिसेज एशिया विनर, एक्ट्रेस) प्रेजेंट्स HK. MR. MISS. MRS. INDIA INTERNATIONAL सीजन 4, जिसका ग्रैंड फिनाले कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है. इस शो पिछले 3 सीजन से और भी जोरदार तरीके से आयोजित किया जा रहा है, हर राज्य से ऑडिशन और कंटेस्टेंट सेलेक्ट किए गए हैं, जिसमे छोटे बच्चे से लेकर हर उमर के युवा और महिलाएं भी शामिल हैं. ऑर्गेनाइजर हिना कौसर कहती हैं मैं एक सोशल वर्कर हूं और मेरा उद्देश्य है नई प्रतिभा को एक अच्छा मंच देना, जिसके माध्यम से बच्चे युवा सभी अपना सपना पूरा कर सके।
और शो की विनर और सभी प्रतिभागी को पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट आगे बढ़ने के लिए फैशन शो के साथ म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट मूवीज, कैटलॉग शूट इत्यादि जैसे अवसर देता आया है। इस वर्ष और भी कई प्लेटफार्म और सुनहरा मौका नए प्रतिभागी और विनर के लिए रखा गया है।
शो में ग्रैंड फिनाले से पहले 3 दिन की ट्रेंड ग्रुमर से ग्रूमिंग दिलाई जाएगी, ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले सेमी फाइनल का आयोजन होगा, पोर्टफोलियो शूट होंगे,
ग्रैंड फिनाले में इस वर्ष कुछ अलग राउंड रखे गए हैं, जिस से प्रतिभागी ज्यादा से ज्यादा एंजॉय कर पाएंगे।।
शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सारा खान (एक्ट्रेस), सौमिता दास(एक्ट्रेस), पारस मदान (एक्टर , डायरेक्टर, प्रोड्यूसर), दलिया मित्रा (बॉलीवुड सिंगर) जूरी और स्पेशल गेस्ट के रूप में डॉक्टर आरिफ नसीर बट्ट (झारखंड), सहारयार सुपन (बंगलादेश), मिसेज आभा अनुपमा (नेपाल), मिसेज राज रश्मि साह (वेस्ट बंगाल), मिस्टर मेहताब आलम (दिल्ली) और भी कई जाने माने लोग नजर आने वाले हैं..
वेन्यू अपटाउन लाउंज, फूड पार्टनर अम्मी जान, मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग पार्टनर लक्मे कैमेक स्ट्रीट.
ड्रेस डिजाइनर : परफेक्ट डिजाइनर, स्टाइल लॉफ्ट