आयुष्मान खुराना, शेफाली शाह और रकुल प्रीत स्टारर डॉक्टर जी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इस फिल्म की ओपनिंग डे कलेक्शन निराशाजनक रहा लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है। ओपनिंग डे के बाद दूसरे दिन फिल्म की कलेक्शन में 20-30 प्रतिशत इजाफा देखने को मिला। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 5.22 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 3.87 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इसके अलावा इस फिल्म के साथ रिलीज हुई कन्नड फिल्म कांतारा के हिन्दी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में डॉक्टर जी का कलेक्शन ग्राफ ऊपर उठा है। शनिवार को 5.22 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है और अब रविवार को इन आंकड़ों के बढ़ने के आसार हैं। इस फिल्म की प्रमोशन पर ज्यादा मेहनत नहीं की गई उसके बावजूद भी आयुष्मान की ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने में सफल रही। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ट्रेंड को देखें तो उम्मीद है ये फिल्म रिलीज के तीसरे दिन भी अच्छी कमाई कर सकती है। Sacnilk वेबसाइट के मुताबिक आयुष्मान की ये फिल्म तीसरे दिन 5.50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। इस तरह से फिल्म अपने पहले वीकेंड में 14.59 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छाइ कांतारा के हिन्दी वर्जन की कमाई भी जारी है। खबरों के मुताबिक रिलीज के तीसरे दिन कांतारा ने पहले दो दिनों से भी अच्छा कलेक्शन किया है। तीसरे दिन फिल्म के पहले से दोगुनी कमाई करने की खबरें हैं। अनुमान है कि फिल्म ने तीसरे दिन 4.28 करोड़ रुपये की कलेक्शन की है। इस तरह से इस फिल्म ओपनिंग वीकेंड 8.30 करोड़ रुपये हो जाएगी। फिल्म को मिल रहे वर्ड ऑफ माउथ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स के चलते आने वाले दिनों और ज्यादा कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।
पांच भाषाओं में रिलीज हुई पोन्नियिन सेलवन 1 को रिलीज के 17वें दिन भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 500 करोड़ रुपये की कलेक्शन के करीब है। रिलीज के तीसरे हफ्ते बाद भी PS-1 को भरपूर दर्शक मिल रहे हैं। ये फिल्म ना सिर्फ डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस बल्कि ओवरसीज में दर्शकों का दिल जीत रही है। दिवाली फेस्टिवल वीकेंड का भी इस फिल्म के बिजनेस को और फायदा होने की उम्मीद है।