Right Banner

ज्ञानवापी से जुड़े दो प्रकरणों में सोमवार को सुनवाई होगी। ज्ञानवापी-शृंगार गौरी केस में पक्षकारों बनने के लिए पड़ी अर्जियों पर सुनवाई होगी। वहीं, वुजूखाने में गंदगी फैलाने व नेताओं की बयानबाजी मामले में आदेश आने की संभावना है। 

ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण की सुनवाई जिला जज डॉ. अजयकृष्ण विश्वेश की अदालत में होगी। पिछली तिथि पर कोर्ट ने कमीशन की कार्यवाही के दौरान मिली शिवलिंग की आकृति की कार्बन डेटिंग कराने संबंधी अर्जी खारिज करते हुए पक्षकार बनाने संबंधित अर्जियों पर सुनवाई शुरू की थी। सोमवार को भी उन पर सुनवाई होनी है। अब तक पक्षकार बनाने के लिए गिरीश उपाध्याय, वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी, मुख्तार अहमद समेत चार लोगों ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा है। 

उधर, ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने में गंदगी और नेताओं की बयानबाजी का मामला एसीजेएम (पंचम) उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में चल रहा है। इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने दो तिथि पहले ही आदेश सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को आदेश आने की संभावना है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने कोर्ट से विपक्षीगण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की गुहार लगाई है।