कानपुर में संक्रामक बीमारियां कहर बरपा रही हैं इनमें डायरिया बड़ी आफत बन गया है। सबसे खराब हालात रावतपुर के सुरेंद्र नगर के हैं। 24 घंटे में सात मरीजों की किडनी फेल हो गईं। इसमें दो रावतपुर के हैं। रविवार शाम को डायलिसिस कराई गई है। आलम यह है कि हैलट का मेडिसिन विभाग मरीजों से फुल हो चुका है। मौसम में बदलाव के चलते डायरिया और गैस्ट्रो की मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। डायरिया का संक्रमण किडनी को प्रभावित कर रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक मरीजों का इलेक्ट्रोलाइट सिस्टम बिगड़ा मिला है। पांच की डायलिसिस कराने की नौबत आ गई। जीएसवीएम के नेफ्रो हेड डॉ. युवराज गुलाटी के मुताबिक डायरिया के साथ एक्यूट वायरल गंभीर बना रहा है। तेज बुखार में किडनी और लिवर पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। गुर्दे भी लगातार डैमेज हो रहे हैं। हैलट और अन्य अस्पतालों में 20 मरीज सिर्फ किडनी के भर्ती हैं। समय से इसे मॉनीटर कर इलाज न किया जाएगा तो किडनी फेल होने का खतरा है।
कैसे रखें जरूरी सतर्कता -
- मौसम में बदलाव के चलते डायरिया और वायरल के इलाज में देरी नहीं करनी है
- ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज उल्टी-दस्त या तेज बुखार में तत्काल डॉक्टर के पास जाएं
- डायरिया या डिहाइड्रेशन हो गया तो उबला पानी ही पीएं।
- डायबिटीज और शुगर के मरीजों को दवाएं ब्रेक नहीं करनी हैं