नोएडा के सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में मनाया गया lआयोजक शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि गौतम बुध नगर में बड़ी संख्या में वर्णवाल वैश्य समाज के लोग रहते हैं जो आर्थिक समाजिक प्रशासनिक शैक्षणिक राजनीतिक आदि क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं कोरोना काल के बाद अब सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है l व्यापार शिक्षा उद्योग धंधे अब पटरी पर लौट रहे हैं l
दीवाली मिलन समारोह कार्यक्रम के माध्यम से वर्णवाल वैश्य समुदाय के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया l
कार्यक्रम में सभी लोगों का माला पहनाकर एवं रोड़ी तिलक लगाकर स्वागत किया गया l कार्यक्रम में महाराजा अहिबरन के इतिहास एवं उनके स्वर्णिम राज्य काल के बारे में लोगों को जानकारी दी गई l
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनोरम प्रस्तुति दी गई l सभी लोगों को दीवाली की शुभकामनाओं के साथ गिफ्ट का आदान-प्रदान दिया गया l
कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार वितरण किया गयाl आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल नंदन वर्णवाल रंजीत वर्णवाल राजीव वर्णवाल सुभाष बरनवाल राहुल संस्कृत विनीत रंजन सीमा जी सुमन जी नीलम जी खुशी आर्यनी आदिति रुद्रांश आदि बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में भाग लिए l