Right Banner

एटीएम कार्ड क्लोन बना लोगों का पैसा उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश, सरग़ना समेत 2 गिरफ्तार

(आधुनिक समाचार)

   विलास गुप्ता
 

प्रयागराजः भोले भाले लोगों को मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से लाखों रुपये उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए साइबर पुलिस ने शुक्रवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उसके पास से कार्ड रीडर, स्कीमर, 29 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। 

बदमाशों की पहचान गिरोह सरग़ना शैलेंद्र सिंह, 25 व अरुण सिंह, 25 के रूप में हुई है। अभी 4 फ़रार हैं।

साइबर पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि आए दिन लोगों के एटीएम कार्ड से रुपये निकलने की शिकायतें मिल रही थीं। गिरोह की धरपकड़ के लिए एक टीम को लगाया गया था।

पकड़े गए बदमाश का निशाना बिना गार्ड वाले एटीएम मशीन हुआ करते थे। वह कम पढ़े-लिखे व बुजुर्ग लोगों को देखकर एटीएम में पहुंच जाते थे। 

मदद के बहाने उनके एटीएम कार्ड को मिनी डिवाइस की मदद से स्कैन कर लेते थे। जिससे उसका डाटा डिवाइस में आ जाता था। दूसरा साथी चोरी से पिन कोड देख लेता था। उसके बाद कार्ड का क्लोन बनाया जाता था। वहीं एक और तरीका इस्तेमाल कर लोगों का कार्ड ही बदल देते थे। उसके बाद क्लोन बनाने की ज़रूरत भी नही पड़ती थी। 

फिर चोरी किए गए पासवर्ड की सहायता से किसी भी एटीएम से रुपये निकाल लेते थे।

गिरोह प्रदेश के कई ज़िलों में भी  लोगों का मेहनत से कमाया पैसा कुछ घंटों में बैंक खातों से उड़ा चुके थे।