Right Banner

नोएडा माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, उत्तराखंड जन मोर्चा एवं देवभूमि स्पोर्टस फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्वर्गीय विरेन्द्र सिंह राणा जी की स्मृति में रविवार को सेक्टर 21 के नोएडा स्टेडियम में किया गया। उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ गोपाल कृष्ण थपलियाल जी एवं सम्मानित अतिथि अपर सचिव भारत सरकार मंगेश घिल्डियाल जी ने संयुक्त रूप से सिक्का उछाल कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने कहा, ‘क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य है कि खेलों को नया आयाम मिले और प्रतिभाओं को बेहतर मौके मिले। खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है।' 
माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल की माला पहनाकर किया। मौके पर अपर सचिव मंगेश घिल्डियाल जी ने कहा कि क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।
आयोजनकर्ता महावीर सिंह राणा एवं सीमा रावत ने बताया कि इस पूरे उत्तराखंड से टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच टीम उत्तराखंड एलेवेन और पौड़ी लायंस के साथ खेला गया। टॉस जीतकर उत्तराखंड एलेवेन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी पौड़ी लायंस की टीम 5 विकेट खोकर 75 रन बना लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य घिल्डियाल जी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। 
इस मौके अनुज अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, कैप्टन विकास गुप्ता, एनपी सिंह, सचिन अम्बावता, रजनीश अग्रवाल, कुम्मु जोशी भटनागर ने भी अपनी शुभकामनाएँ दी। स्टेडियम में इन सब के अलावा भी काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।