हनुमान मंदिर में चोरी करते हुए पकड़ा गया जुबैर, खुद को बताया रोहित; बम से उड़ाने की दी धमकी
प्रेमनगर के बड़ाबाग हनुमान मंदिर में घुसकर सिरौली के काजी टोला निवासी जुबैर नाम के युवक ने दानपात्र से रुपये चोरी कर लिए। लोगों ने जब उसे पकड़ा तो अपना नाम मोहित बताने लगा। सख्ती पर पोल खुली तो मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। पुजारी कुलदीप मिश्रा की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे कब्जे में ले लिया है।
घटना मंगलवार दोपहर की है। बड़ाबाग हनुमान हनुमान मंदिर के पुजारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि आरोपी को उन लोगों ने दानपात्र के पास टहलते देखा तो उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह मंदिर परिसर में भागने लगा। श्रद्धालुओं की मदद से उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहित बताया। उन लोगों ने पहचानपत्र मांगा और सख्ती दिखाई तो बताया कि उसका नाम जुबैर है। दिल्ली जाने के लिए पैसों की जरूरत थी इसलिए मंदिर के दानपात्र से चोरी की। तलाशी में उसके कब्जे से दानपात्र से चोरी किए 1692 रुपये भी बरामद हो गए।
धार्मिक नारे लगाने पर भीड़ ने पीटा
पुजारी ने बताया कि उसका असली नाम सामने आने पर उन लोगों ने पुलिस को सौंपने की बात कही तो वह धार्मिक नारे लगाकर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने लगा। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और उन्होंने आरोपी की पिटाई कर दी। उन्होंने मंदिर के नक्शे की जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से भी वहां आने का आरोप लगाया है। इसी बीच प्रेमनगर पुलिस पहुंची और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम मेहर सिंह ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।