Right Banner

ओबरा। अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में गरीबों का स्कूल ओबरा इंटर कॉलेज को निजी करण से बचाने के संबंध में ओबरा सोनभद्र के उप जिलाधिकारी महोदय के नाम तहसीलदार ओबरा को ज्ञापन सौंपा गया और मांग किया गया कि ओबरा इंटर कॉलेज ओबरा सोनभद्र उत्तर प्रदेश में स्थित है 
जहां पर 1971 में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की प्रदेश स्तर पर टाप करने वाले छात्र बने थे मधुप
 माथुर जी, पूरे प्रदेश में ओबरा इंटर कॉलेज का डंका बजा इसके बाद लगातार सिलसिला चलता 
रहा यह विद्यालय उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधीन है और इसमें 
₹20 भी देने की क्षमता न रखने वाले छात्र इसमें पढ़ा करते हैं इसके पहले हमारे नेतृत्व में
 माननीय ऊर्जा मंत्री जी को ज्ञापन दिया गया था जिसके प्रयास से ओबरा इंटर कॉलेज को निजी करण से रोकने में सफलता मिली थी लेकिन पुनः ऐसी सूचना मिल 
रही है कि ओबरा इंटर कॉलेज निजी करण होने जा रहा है ऐसी सूचना मिल रही है आदेश आ गया है सबसे कमजोर वर्ग और दलित, आदिवासी पिछड़े, गरीब सवर्ण के बच्चे इस विद्यालय से 
लाभान्वित होते हैं निजी करण होने से अधिकारियों पर तो कोई असर नहीं पड़ता है वह 
अपने बच्चे को किसी भी बड़े स्कूल में पढ़ा सकते हैं किसी भी कॉलेज में पढ़ा सकते हैं लेकिन इसमें सबसे कमजोर वर्ग का बच्चा स्कूल में पढ़ता है माननीय जी आपसे सादर अनुरोध है यहां के 
1500 बच्चे फीस नहीं भर पाएंगे और यह अच्छी शिक्षा भी नहीं ले पाएंगे यही एक विद्यालय है 
आसपास के 50 किलोमीटर में । माननीय जी आपने सदैव सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष 
किया है इस विद्यालय को निजी करण से बचाने की कृपा करें जिसका प्रांतीय करण हमेशा के 
लिए हो जाए यह बच्चों के भविष्य को बनाने जैसा होगा। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन 
निगम लिमिटेड के पनकी और हरदुआगंज व पारीक्षा के यहां के विद्यालय से तुलना न किया 
जाए क्योंकि वहां के आसपास विद्यालय विद्यालयों में सुविधाएं उपलब्ध है यहां यह राजस्व
 देने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा नगर और गांव है यहां जिला खनिज नीधि भी  हैं यहां 
बिजली उत्पादन होता है सीएसआर फंड है लेकिन सुविधाओं के नाम पर केवल एक 
विद्यालय ओबरा इंटर कॉलेज वह भी निजी करण होने जा रहा है। आज दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को जानकारी मिली है कि लगभग 300 से 400 बच्चे स्कूल में धरने पर बैठे थे जो दुर्भाग्यपूर्ण है और 
सरकार की छवि खराब करने जैसी है जो बच्चे ओबरा इंटर कॉलेज में पढ़ रहे वह अत्यंत गरीब है ₹20 फीस भी नहीं दे पाते हैं कृपया इनकी मदद करने का कष्ट करें जिससे सरकार की छवि खराब ना हो । मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच जनाब महताब आलम, जिला महासचिव जनाब शिबू खान, जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच श्री शिवदत्त दुबे, जिला महासचिव युवा मंच श्री दिनेश केसरी, विधानसभा अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती सोनी खान, श्री अशोक गुर्जर जोन अध्यक्ष, श्री विकास कुमार गौड़ सेक्टर अध्यक्ष, जनाब जलालुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे